मेरा नाम है रोहित कुमार गुप्ता और मै कानपूर का रहने वाला हूँ
बचपन से ही मेरा मन कंप्यूटर और इन्टरनेट में लगता था जब क्लास 9 में था तब मुझे इन्टरनेट के बारे में पता चला की इन्टरनेट क्या होता है उस वक़्त मेरे पास एक नोकिया का साधारण फ़ोन था लेकिन उसमे इन्टरनेट मौजूद था मैंने उसमे ओपेरा मिनी ब्राउज़र खोला और गूगल को ओपन किया गूगल को ओपन करने में मेरे फ़ोन का बैलेंस कट गया फिर मुझे पता चला की इन्टरनेट के अलग से पैक्स होते है फिर मैंने इन्टरनेट पैक अपने फ़ोन पड़वाया और इन्टरनेट चलाना शुरू कर दिया शुरू के दिनों मुझे ज्यादा जानकारी नहीं थी तब मै केवल गेम्स और गाने डाउनलोड करता था और मुझे कुछ नही नहीं पता था फिर मई धीरे धीरे सब सिख गया फिर मेरे दिमाग में एक आईडिया आया की जैसे सबकी साइट्स होती वैसे मई भी अपनी साईट बनाऊ फिर मुझे पता चला की साईट बनाने के लिए कोडिंग की बेसिक जानकारी होना जरुरी है फिर मैंने इन्टरनेट में बहुत सर्च किया लेकिन सब अग्रेजी में था तो मुझे ज्यादा समझ में नहीं आता था क्योकि मई हिंदी मीडियम का पढने वाला हु लेकिन सिखने की ललक थी फिर मैंने इंग्लिश सीखना शुरू किया जब मै इंग्लिश में परफेक्ट हो गया तब मैंने इन्टरनेट पर ही कोडिंग भासा सीखी और उसके बाद मैंने काफी साइट्स में देखा की अपनी साईट बनाकर पैसा कमाया जा सकता है तो मैंने भी ये साईट बनाइ और इस साईट की भाषा मैंने हिंदी रखी ये मैंने इसलिए रखी की जिसको भी इन्टनेट की ट्रिक्स सीखना और उन्हें अंग्रेजी नहीं आती है वो इस साईट पर आकर हिंदी में सीख सकता है