जैसे कि आज कल हम जानते है कि दुनिया मे तकनीक बहुत ही ज्यादा आगे जा चुकी है। कुछ समय पहले हमारे पास साधारण फीचर फ़ोन होते थे जिसमें आप केवल keypad lock ही लगा सकते थे। इसके बाद हमारे पास एंड्राइड मोबाइल फ़ोन्स आये जिसमे आपको कुछ नए तरीके के लॉक देखने को मिले। जैसे कि Pin, Password, Pattern

मार्केट में जो महंगे फ़ोन्स आ रहे है उनमें आपको फिंगर लॉक अनलॉक का भी option मिलता है। लेकिन जो साधारण एंड्राइड मोबाइल फ़ोन है उसमें आपको कोई भी ऐसा ऑप्शन नही मिलता है जिससे आप अपने फोन में फिंगर अनलॉक सेट कर सके। लेकिन आज हम आपको जो तरीका बताने जा रहे है इससे आप कोई भी एंड्राइड मोबाइल में फिंगर अनलॉक लगा सकते है।

आपने प्ले स्टोर में बहुत से ऐसे application देखे होंगे जो फिंगर स्कैन का दावा करते है। लेकिन वो सभी apps बिल्कुल fake होते है। हम ऐसे apps को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर लेते है जिससे तरह तरह की advertisement हमारे फ़ोन में आने लगती है।
तो आज हम आपको जो तरीका बतायगे उससे आप अपने कैमरे को फिंगर स्कैन की तरह उपयोग कर सकते है

साधारण android मोबाइल फ़ोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर लॉक कैसे लगाएं

1. दोस्तों सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और इस application को डाउनलोड करना है (app name Ice Unlock Finger Print Scanner )


2. App डाउनलोड करने के बाद इस app को open कीजिए जैसे ही आप इसे open करेगे इसके बाद आपको एक swipe करना है swipe करने के बाद इसमें आपको Lets Go का आप्शन दिखाई देगा 


3. अब आप इसमें आपको PIN एन्टर करें 

4. अब आपको Continue Enroll पर क्लिक करना है 

5. अब आपको लेफ्ट राईट में फिंगर दिखाई देगी इसमें आपको फिंगर पर tap करना है जिन फिन्गेर्स में आप पासवर्ड लगाना चाहते है 

6. अब screen में camera open हो जायेगा जिसमे आपको फिंगर स्कैन करना है कैमरा आपकी 5-6 बार फिंगर स्कैन करेगा और successfully पासवर्ड सेट हो जायेगा 

अब आप जब भी screen अनलॉक करेगे आपको फिंगर का आप्शन दिखाई देगा 
तो दोस्तों है न कितना सरल. अब आप बिना फिंगर सेंसर वाले मोबाइल फ़ोन में भी फिंगर प्रिंट अनलॉक का मज़ा ले सकते है 

चेतावनी - ये केवल ज्ञान के उद्देश्य से बताया गया है अगर आप अपना पासवर्ड भूल जाते है या फिर आपको कोई और समस्या होती है तो allhelpinhindi.com या फिर लेखक की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी 
धन्यवाद