दोस्तों अक्सर देखा जाता है की गाँव के लिए कोई भी सरकारी योजना आती है वो ग्रामीण लोगो को बहुत ही कम पता चल पाता है. रोज रोज नयी नयी लाभकारी योजनायें आती रहती है लेकिन लोगों को इसकी जानकारी न होने के कारण ग्रामीण लोग इसके होने वाले लाभ से वंचित हो जाते है.  

कुछ योजनायें तो ऐसी होती है वो केवल मुखिया और सरपंच तक ही सिमित रह जाती है वो हमको पता नहीं चल पाती है जिससे हमें योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाटा है आज के लेख में हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले है जिससे आप पंचायिती योजनाओं को जानने के लिए अपना मोबाइल नम्बर घर बैठे ही पंजीकृत करवा सकते है. जिससे जो भी नयी लाभकारी योजनायें आयेगी उसकी जानकारी आपको आपके मोबाइल फ़ोन पर मिल जाएगी 

ग्रामीण लोगो के लिए समझो ये कोई खुशखबरी से कम नहीं है क्यूंकि अब उन्हें योजनाओं के पता चलाने के लिए ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे उनका बहुत वक्त बच जायेगा. और सभी लाभकारी योजनाओं का लाभ घर बैठे ही मिल जायेगा. लेकिन इन सभी योजनाओं की जल्द से जल्द जानकारी पाने के लिए आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन होना आवश्यक है. अगर आपके पास स्मार्ट फ़ोन नहीं है तो आप अपने गाँव में किसी और का स्मार्ट फ़ोन से अपना नम्बर पंजीकृत करवा सकते है. तो चलिए अब हम जानते है की कैसे अपना मोबाइल नम्बर पंजीकृत करते है 

अगर आपको ये लेख पसंद आता है तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म में जरुर शेयर करें ताकि उनको भी ये जानकारी मिल सके और वो भी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सके 





केंद्र सरकार ने ग्रामीण योजनाओं के जानकारी के लिए ख़ास एक मोबाइल app लांच किया है app का नाम है ग्राम संवाद. इसे आप साधारणतया गूगल प्ले स्टोर से अपने फ़ोन डाउनलोड कर सकते है. इस app के जरिये ही आपको सभी पंचायती योजनाओं के जानकारी मिलेगी 





 App में कैसे Register करें 

1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर Graam Sanvad app को डाउनलोड करना होगा. आप यहाँ पर क्लिक करके भी इसे डाउनलोड कर सकते है 

2. डाउनलोड करने के बाद इस app को open करे 
open करने के बाद आपको 3 भाषाए दिखाई देगी आप अपने हिसाब से कोई भी भाषा choose कर सकते है 

3. अब आपको अपना मोबाइल नम्बर डालना होगा. आप वो मोबाइल नम्बर डालें जो चालु हालत में हो 

4. इसके बाद आपको अपना राज्य, जिला, ब्लाक, पंचायत जैसी जानकारियां देनी होगी. इसके बाद आपको OK का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें 

5. अब आपके फ़ोन नम्बर पर एक One Time Password यानि की OTP आयेगा 

6. OTP कम्पलीट करने के बाद आपको बहुत से आप्शन दिखाई देगे आपको जिस योजना के जानकारी प्राप्त करनी है उसे आप चुन सकते है 





तो देखा दोस्तों कितना सरल था. अब आप कोई भी जानकारी से वंचित नहीं रहेगे. जैसे ही कोई योजना आएगी आपको इस app में देखने को मिल जाएगी. उम्मीद करता हूँ ये लेख आपको पसंद आया होगा. अगर पसंद आया हो तो इसे अपने मित्रों के साथ भी जरुर शेयर करें 
धन्यवाद