नमस्कार दोस्तो
Allhelpinhindi.com  में आपका स्वागत है। दोस्तो आज की पोस्ट में हम आपको बताने वाले है कि अगर आप smartphone की charging को लेकर परेशान है तो फिर आप हमारी पोस्ट को आखिरी तक जरूर पढ़ें। आज के article में हम आपको smartphone की charging से जुड़े हुए कुछ ऐसे टिप्स देगे जो आपके लिए जरूर फायदेमंद साबित होंगे।

अक्सर आपने देखा होगा कि अब लोग चार्जर से ज्यादा Power Bank का इस्तेमाल करते है और Power Bank से फ़ोन चार्ज करने में हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है जैसे कि स्लो charging ओवर heating इत्यादि।
अगर आप ऐसी परेशानी का सामना कर रहे है तो हम आपको इसका बेहतरीन solution देने जा रहे है
इन टिप्सों के बाद आपको slow charging की problem कभी भी नही होगी।





    Slow Charging से बचने के कुछ उपाय    


Tips No -1 
मोबाइल को Flight Mode में चार्ज करें

दोस्तो हमारा फ़ोन हमेशा नेटवर्क सर्च करता रहता है। अगर आप फ़ोन को Auto Network में रखते है तो सबसे ज्यादा searching की प्रॉब्लम रहिती है, कभी 2G तो कभी 3G या फिर 4G ऐसे में हमारे फ़ोन की बैटरी भी इस्तेमाल होती रहिती है जिससे हमारे फ़ोन में स्लो चार्जिंग की समस्या शुरू हो जाती है। तो ज्यादातर आप आप फ़ोन को Flight Mode को oN करके ही चार्ज करें

Tips No -2

हमेशा Original चार्जर का इस्तेमाल करें

कुछ लोगो को बस फ़ोन चार्ज करने से मतलब होता है। जहां भी जिसका जैसा भी चार्जर मिला बस फ़ोन को चार्ज करने लगते है। इसी वजह हमारे फ़ोन की बैटरी भी जल्दी खराब हो जाती है या फिर battery backup कम हो जाता है। आजकल market में बहुत से सस्ते वाले चार्जर आ गए है औऱ हम इनका use ज्यादा करने लग गए है। तो हमेशा यही ध्यान रखे कभी भी लोकल और सस्ते चार्जर का इस्तेमाल न करें

Tips No -3 
Phone की Brightness को कम करें

फोन की ब्राइटनेस को बिल्कुल 0 कर दें। अगर आप ऐसा करते है तो बार बार स्क्रीन on होने के बाद भी आपकी बैटरी कम खर्च होगी और आपका फ़ोन जल्दी चार्ज होने लगेगा





Tips No - 4 
Data Connection को बंद कर दे


Data connection के चालू होने से बार बार आपके फ़ोन में नोटिफिकेशन आते रहेंगे जिससे बैटरी खर्च होना शुरू हो जाएगी डेटा कनेक्शन के चालू होने से भी स्लो चार्जिंग की समस्या होने लगती है


Tips No - 5
Charging के समय बैटरी Saver Mode On रखें


Battery Saver मोड को on रखने से भी आपको काफी फर्क देखने को मिलेगा. बैटरी सवेर मोड़ की on करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा और इसके बाद आपको बैटरी आप्शन को सेलेक्ट करना होगा. आप बड़ी ही आसानी से इसे चालू कर सकते है. कुछ मोबाइल में ये आप्शन आपको notification बार में भी देखने को मिल जाता है 

उम्मीद करता हु दोस्तों ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा. अगर आपके पास भी कोई नए टिप्स हो या फिर कोई शुझाव हो तो आप कमेंट्स के माध्यम से हमारे साथ शेयर कर सकते है.