आप लोग यही सोच रहे होगे की  All Help In Hindi में ये कौन सा नया टॉपिक आ गया. तो दोस्तों मेरे ब्लॉग का नाम ही यही की सभी जानकारी हिंदी में अगर आपके लिए कोई भी जानकारी महत्वपूर्ण है और मेरी नजर में वो जानकारी आती है तो इस ब्लॉग में वो आपको सबसे पहले पढने को मिलेगी. तो बाते तो होती रहेगी. तो आज की पोस्ट में मै आपको बता रहा हूँ एक ऐसी Magical Trick जिससे आप अपनी उम्र बड़ी ही आसानी से निकाल सकते है.

अगर देखा जाये तो अपनी उम्र तो सभी को ही पता होती है. लेकिन फिर भी आप फन के लिए इसे उपयोग कर सकते है. दोस्तों ये एक नम्बर टेस्ट है. इसमे कई सारे steps है और इन steps में आपको सभी सवालों के सही सही जवाब देने है. इन सवालो के जवाब देकर आप अपनी सही उम्र निकाल सकते है. तो आइये शुरे करते है इस टेस्ट को.


यह गणित का टेस्ट आपको बतायेंगा आपकी सही उम्र 


1. सबसे पहले आपको इस तस्वीर को देखना है. इस तश्वीर को आप अच्छे से देख ले 

2. अब इस तस्वीर में से कोई 1 नम्बर चुनें. आप अपनी पसंद का 1-9 तक कोई भी नम्बर ले सकते है 





3. अब आपने जो भी नम्बर चुना है उसमे 2 का गुणा कर दे 

4. 2 का गुणा करने के बाद जो भी परिणाम आता है उसमे 5 जोड़ दे 

5.अब प्राप्त हुए नतीजे में 50 अंक का गुणा कर दे 
6. अगर इस साल अपना जन्म दिन मना चुके है तो फिर आये हुए नतीजे में 1767 जोड़ दे. अगर आपका जन्मदिन अभी आगे वाले महीनो में आने वाला है तो 1766 जोड़ दे 

7. अब जो भी नतीजा निकलेगा. उसमे आपको अपने जन्म का साल घटाना  है. (उदाहरण : अगर आपके जन्म का साल 1999 है तो आपको प्राप्त हुए परिणाम में 1999 घटाना है )

8. अब आपको केवल 3 अंको की नयी संख्या प्राप्त होगी. 

इस तीन अंको की संख्या में जो आखिरी के 2 अंक है वही आपकी वास्तविक में उम्र है 





तो दोस्तों कैसा लगा ये मैथ टेस्ट. आप हमें कमेंट्स में बता सकते है.