आज कल के ज़माने में सेल्फी लेना एक आम बात हो गयी है हर कोई सेल्फी का दीवाना हो गया है आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल हो या whatsapp dp सभी के लिए एक अच्छी सेल्फी लेना चाहते है, आपके मोबाइल में कैमरा तो अच्छा पर उसमे फिल्टर्स नहीं होते है जिससे आपके सेल्फी में लुक नहीं आ पाता  है आज मै आपको 5 ऐसे एप्लीकेशन बताऊंगा जिससे आप अच्छी सेल्फी ले सकते हो लेकिन उसके लिए आपके फ़ोन का कैमरा भी अच्छा होना चाहिए



                              Top 5 Selfie Apps 

1- MomentCam

ये app आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है अगर आपके फ़ोन का कैमरा 8 MP का है तो ये app काफी अच्छा रहेगा ये app सभी app में अनोखा app है इसमें आप अच्छी सेल्फी के साथ साथ अपना कार्टून भी तैयार कर सकते है आप अपने फोटो को एक अच्छा लुक दे सकते है आप प्ले स्टोर से इसे अपने फोन में इनस्टॉल कर सकते है इस app को मैंने खुद personly use किया है मुझे आशा है की आपको भी ये app काफी पसंद आयेगा


an style="color: blue;">2-FrontBack
कभी कभी हमरे मन में ये विचार आता है की जब भी कोई फोटो खीचे तोह आगे के साथ साथ हमारे पीछे के भी नज़ारे सामने आये अगर आप ऐसी फोटो लेना चाहते है तोह आप के लिए ये app काफी अच्छा रहेगा आप frontback कैमरा से आगे और पीछे के फोटो लेकर एक साथ बना सकते है अगर आप ऐसी फोटो बनायेगे तो आपके मित्र व रिश्तेदार हक्का बका रह जायेगे और आपकी फोटो को मिलेगा एक अनोखा लुक जिसे देखकर अआप भी काफी अच्छा महसूस करेंगे

Must Read

MCent se unlimted Reacharge Kasie Earn Kare


3-Perect365
ये app भी बहुत खास app है इस app की मदद से आप अपने फोटो डिजिटल बना सकते है इस app से अपने फोटो के लुक के साथ साथ और भी बहुत कुछ कर सकते है जैसे फोटो में अपना नाम लिख सकते है अपने बालो को कलर कर सकते है इसके साथ साथ बहुत कुछ कर सकते है इस आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो या फिर इसी लिंक पर क्लिक करे

4-PIPcamera
ये कैमरा सेल्फी के अलावा सभी चीजो में परफेक्ट कैमरा है इसमें आप सेल्फी को तो अच्छा लुक दे ही सकते है इसके अलावा आप अपनी फोटो को हर प्रकार से एडिट कर सकते हो इसमें आप मैगजीन कवर फोटो भी बना सकते हो और अपनी बुक्स में ऐड कर सकते हो मैगजीन के अलावा आप वाइन ग्लास में भी फोटो सेट कर सकते हो अगर आपको सभी प्रकार से अपनी फोटो में एक नया लुक देना है तो आप इस app को इस्तेमाल करे इसे आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है

5-Line Camera
ये कैमरा लाइन मैसेंजर वालो का है और इसकी सर्विस भी काफी अच्छी है इसमें आप सेल्फी के साथ साथ अच्छे तरीके से अपनी फोटो एडिट कर सकते है इसमें आप असीमित प्रकार के फ्रेम फ़िल्टर एनीमेशन और भी बहुत कुछ डाउनलोड कर सकते है लेकिन इसमें सभी चीजे फ्री में नहीं है अगर आप सभी चीजो का लुत्फ़ उठाना चाहते है तो इसके लिए आपको पैसे भी चुकाने पड़ेगे इसे आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते है

Last Word
आज की पोस्ट में मैंने आपको बताया  की सेल्फी लेने के कौन कौन से अच्छे software है अगर ये आर्टिकल आपको अच्छा लगता है तो आप अपने दोस्तों को भी पड़ने की लिए कहे और ज्याद से ज्यादा शेयर करे
बहुत जल्द मै इस साईट पर ऑनलाइन रेडियो पोर्टल शुरे करने जा रहा हु रेडियो उड़ान से इसकी शुरआत हो चुकी कुछ दिन बाद इसमें आपको बहुत सरे चैनल्स सुनने को मिलेगे

आप सभी    रीडर्स से मेरी यही गुजारिश है की आप मेरी साईट पर ऐसे ही बने रहिये और इन्टरनेट से रिलेटेड ट्रिक्स सीखते रहिये


धन्यवाद