आज कल के ज़माने में टैली का बहुत उपयोग है लेकिनं ये साभी सॉफ्टवेर की तरह आसान नहीं है इसको सीखने के लिए हम हजारो रुपये बर्बाद कर देते है तब हमें ये अच्छे से समझ में आती है कठिन जरूर है पर नामुमकिन कुछ भी नहीं आज से all help in हिंदी में टैली की क्लास शुरू हो गयी है अगर आप रोज़ वेबसाइट ओपन करते रहे तोह आप कुछ ही दिनों में टैली के परफेक्ट मास्टर बन जाओगे अगर आप में सीखने की ललक है तो कुछ दिन हमरी वेबसाइट पर आइये और फिर फर्क देखिये 
अब हम बात करते है टैली है क्या 








What Is Tally 9 ERP ?
किसी भी प्रकार के कंपनी वस्तु आदि का लेखा जोखा अपने कंप्यूटर द्वारा करना टैली कहलाता है 

Computer Accounts

1- Company Creation
2- Company Selection
3- Ledger Create Display
4- Voucher Entry 
5- Accounting Voucher 

Manual Accounts

1- General Entry 
gernral entry में वे entry होती है जिन्हें हम रोज लिखते है इन्हें हम एक महीने में बनाते है 

2- Ledger
Ledger वे खतौनी है जो सभी account के खातो को अलग अलग बाट कर बनाये जाते है 

3- Trial Balance
trial balance वे balance होते है जो debit और credit के balance बराबर दर्शाता है 

4- Trading Account
ये वो account होते है जो हमारे व्यापर में की स्थिति को दर्शाते है ये एक साल में बनाये जाते है 

5- Profit and Loss Account
ये वे account होते है जो हमारे लाभ और घाटे के प्रदर्शित करता है 

6- Balance Sheet
आर्थिक विक्रम वह बट्टा है जो हमारे व्यापर में बचे हुए साल  को नयी साल में ट्रान्सफर करने के लिए किया जाता है  इसे भी हम एक साल में बनाते है 

तो ये हुई टैली की बेसिक चीजे जिन्हें जानना आपके लिए बहुत जरुरी था अगली पोस्ट में मई आपको बताऊंगा की टैली में कम्पनी कैसे बनाते है और मई स्टेप बाई स्टेप टैली की सभी पोस्ट लिखूंगा बस आप मेरी साईट पर बने रहिये