कई बार हम किसी और को ईमेल भेजते है पर गलती से किसी और को भेज बैठते है जब ईमेल चला जाता है तब हमको पता चलता है की ईमेल गलती से किसी और को चला गया लेकिन अब चिंता करने की कोई बात नहीं है आज मई आपको बताऊंगा की गलती से भेजे ईमेल को करे वापस आप लोग सोच रहे होंगे की ये तारीख बहुत कठिन होगा तो अप लोगो की सोच बिलकुल गलत है ये तारीख बहुत ही आसन है तो आइये जानते है कसे होगा वापस
वापस केसे करे
1- सबसे पहले आप www.gmail.com ओपन करे
2- उसके बाद आप अपना account लॉग इन करे
3- अब आपको search for a job बॉक्स में Undo send टाइप करना है
4- टाइप करते ही undo send आप्शन आ जायेगा इसे आप enable करना है उसके बाद save changes में क्लिक कर दीजिये
5- तो आप जब कोई भी मेल send करेंगे तो आपको ये msg दिखेगा
6- अगर अपने गलती से कोई मेल send कर दिया है तो अप तुरंत undo पर क्लिक कर दो उसके बाद भेजा हुआ मेल वापस आ जायेगा
तो आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा अगर कुछ प्रॉब्लम हो तो अप हमारे फेसबुक पेज पर मेसेज कर सकते हो
धन्यबाद
0 Comments
अपनी राय यहाँ पर दे