दोस्तों आज की पोस्ट में हम आपको बता रहे है की फेसबुक में live audio streaming कैसे करें. इसकी जानकारी हम आज आपको इस पोस्ट में दे रहे है. जी हाँ दोस्तों फेसबुक एक नया फीचर लांच करने जा रहा है जिसमे आप बिलकुल एक रेडियो स्टेशन की तरह live streaming कर सकते है. कुछ दिनों पहले फेसबुक ने अपना नया फीचर live विडियो streaming  को लांच किया था जो की ये फीचर success भी अब फेसबुक अपना नया फीचर को लांच करने वाला है. कुछ दिन बाद ही ये फीचर आपके फेसबुक account में उपलब्ध हो जायेगा.

अगर आप एक रेडियो होस्टर या फिर Radio Jockey बनना चाहते थे और आपका ये सपना पूरा नहीं हो पाया तो अब आपको Tention लेने की जरुरत नहीं है. अब आप अपना खुद का रेडियो चैनल बनाकर होस्ट कर सकते है. तोह ये रेडियो चैनल कैसे बनाना है ये हम आपको आज की पोस्ट में बता रहे है. वेसे तो ऑनलाइन रेडियो स्टेशन create करने में आपके काफी पैसे खर्च हो जाते है पहले streaming लेनी पड़ती है और फिर Auto DJ और Paid Broadcasting सॉफ्टवेर इन सभी को मिलकर लगभग 50K Rupees आपको खर्च करने पड़ते थे लेकिन अब फेसबुक के इस फीचर को आप बिलकुल फ्री में उसे कर सकते है. इसके लिए आपको एक भी पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं है ये सर्विस बिलकुल फ्री है तोह दोस्त अब हम आपको बताते है की फेसबुक में अपना खुद का रेडियो स्टेशन कैसे बनायें.

दोस्तों मैंने अपनी पिछली पोस्ट में बताया था की फेसबुक में live video stream कैसे करें इस पोस्ट में मैंने video stream करने की पूरी जानकारी डी थी अगर आपने अभी तक ये पोस्ट नहीं पढ़ी है तो आप यहाँ पर क्लिक करके ये पोस्ट पढ़ सकते है और फेसबुक में live video stream की जानकारी पा सकते है. तो दोस्तों चलते है आज की पोस्ट की तरफ की फेसबुक में live audio stream कैसे करें 


Must Read
Ram Kya Hai Aur Ye Kaise Kaam Karti Hai


 फेसबुक में अपना खुद का रेडियो स्टेशन कैसे बनायें


दोस्तों अभी तक तो फेसबुक ने ये फीचर लांच नहीं किया है लेकिन जल्द ही लांच होने वाला है जब ये फीचर उपलब्ध हो जायेगा तब आप हमारे ये बताये गए steps को फॉलो कर अपना रेडियो स्टेशन बना सकते है 

STEP-1 सबसे पहले आप अपने फेसबुक ACCOUNT में लॉग इन करे 

STEP-2 अब आप PAGES में जाएँ और CREATE NEW PAGE में क्लिक करें 

STEP-3 अब आपको अपने रेडियो स्टेशन का जो भी नाम रखना हो उस नाम का आप पेज बना सकते है 

STEP-4 इसके बाद आप DESCRIPTION में आप अपने PROGRAMS को SHEDULE कर सकते है 

STEP-5 अब पेज को ज्यादा से ज्यादा LIKE करवाएं जब ये live audio फीचर लांच हो जायेगा तब आप अपने प्रोग्राम्स START कर सकते है 

दोस्तों मै यही आशा करता हूँ की आपको ये पोस्ट जरुर पसंद आयी होगी अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें 
अगर आपको  कुछ भी समस्या हो तो कमेंट कर हमें बता सकते है 
<