अभी तक हम मोबाइल फ़ोन से केवल स्क्रीन शॉट ही ले पाते थे। लेकिन अब ये सम्भव है। अब हम कुछ भी अपने एंड्राइड फ़ोन में करेंगे उसका हम विडियो शॉट ले सकते है। कुछ दिन पहले मोबाइ8ल फोन से स्क्रीन शॉट लेना नामुमकिन था। लेकिन अब यह संभव है। स्क्रीन रिकॉर्डिंग का मतलब तो आप समजते ही होगे । की जो आप अपने फोन में काम कर रहे हो उसे आप रिकॉर्ड कर सकते हो।
अगर हम कोई विडियो रिकॉर्ड करते है उसे हम स्क्रीन कास्टिंग कहते है।
वेसे तो Screen Casting के बहुत से एप्लीकेशन उपलब्ध है लेकिन में आपको वो एप्प के बारे में बताऊंगा जो मैने खुद उपयोग किया है ।और वो आसान भी है।

एप्लीकेशन का नाम और डाउनलोड कहाँ से करें।

इस एप्प का नाम है SCR RECORDER ये आपको प्ले स्टोर में नही मिलेगा इसे डाउनलोड करने के लिए Click Kare

Requirements
SCR RECORDER APP
One Rooted Android Phone

रूट क्या होता है इसकी जानकारी की लिए क्लिक करें

इसे इस्तेमाल कैसे करें

इसको इस्तेमाल करने की जानकारी हम आपको स्टेप बाई स्टेप समझायेंगे

Step-1
सबसे पहले SCR इनस्टॉल कर ले।

Step-2
जब सफलता पूर्वक इनस्टॉल हो जाये। तो आप एप्प को ओपन करे। अब एक popup window खुलेगा।

Step-3
Popup Window पर आपको लाल रंग का icon दिखेगा जैसा कि आप चित्र में देख सकते हो।

Step-4
अब Red Colour के Icon में क्लिक करना है
रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी अगर आपको रिकॉर्डिंग बंद करनी है तो आप Notification में देखिये और स्टॉप कर दीजिये।

posted from Bloggeroid